Ab Bolega India!

फिल्म बेगम जान में अपने किरदार को लेकर बोली अभिनेत्री विद्या बालन

vidya-balan

अभिनेत्री फ्लोरा सैनी का कहना है कि आगामी फिल्म ‘बेगम जान’ में अभिनेत्री विद्या बालन के साथ काम करने के दौरान एक कलाकार के रूप में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। 1947 में भारत के विभाजन पर आधारित इस फिल्म को श्रीजीत मुखर्जी ने निर्देशित किया है और इसमें विद्या बालन मुख्य भूमिका में हैं।

हाल ही में नागेश कुकुनूर की फिल्म ‘धनक’ में नजर आने वालीं सैनी ने कहा कि शुरुआत में वह ‘द डर्टी पिक्चर’ स्टार के सामने दबाव महसूस कर रही थीं।सैनी ने कहा, ‘हमारा एक महीने का कार्यशाला था जिसमें वह शामिल थीं।

शुरुआत में कार्यशाला के दौरान मैं उनके सामने दबाव महसूस कर रही थी लेकिन सेट पर ऐसा नहीं था। उनके साथ काम करना पूरी तरह से सीखने वाला अनुभव था।’ यह फिल्म 2015 में आई बंगाली फिल्म ‘राजकाहिनी’ का रूपांतरण है, जिका निर्देशन भी श्रीजीत ने ही किया था।

Exit mobile version