Ab Bolega India!

अभिनेता अजय देवगन की फिल्म बादशाहो ने दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ कमाई की

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन की फिल्म बादशाहो ने दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ कमाई की है. इससे यह पता चलता है कि दर्शकों को बादशाहो खूब पसंद आ रही है. शुक्रवार को रिलीज हुई बादशाहो पहले दिन बड़े पैमाने पर दर्शकों को थियेटर लाने में कामयाब रही. वहीं, दूसरे दिन भी यही हाल रहा.बता दें, यह पिछले तीन साल में अजय की पहली ऐसी फिल्म रही, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया.

बॉलीवुड के ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि बादशाहो ने दूसरे दिन कुल 15.60 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं फिल्म ने पहले दिन कुल 12.03 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यानी फिल्म ने दो दिनों में कुल 27.63 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है और वीकेंड में फिल्म के और ज्यादा कमाई करने की उम्मीद है.

मिलन लुथरिया की फिल्म बादशाहो में अजय देवगन, इमरान हाशमी, विद्युत जामवाल, इलियाना डीक्रूज, ईशा गुप्ता और संजय मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म की कहानी आपातकाल के दौर की दिखाई गई है. वहीं बादशाहो के साथ फिल्म निर्देशक आरएस प्रसन्ना की फिल्म शुभ मंगल सावधान रिलीज हुई है. इसमें आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म ने दो दिनों में कुल 8.27 करोड़ रुपये की कमाई की है.

Exit mobile version