अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी आने वाली फिल्म में कृति सैनन के साथ काम करते नजर आ सकते हैं.बॉलीवुड फिल्मकार अश्विनी अय्यर बरेली की बर्फी नामक फिल्म बनाने जा रही हैं.फिल्म के लिये आयुष्मान खुराना, कृति सैनन और राज कुमार राव का चयन किया गया है.
इस फिल्म में आयुष्मान एक प्रिंट्रिंग प्रेस में काम करने वाले लड़के के रूप में नजर आएंगे जबकि कृति एक प्रोग्रेसिव लड़की के किरदार में होंगी.राजकुमार राव फिल्म में लेखक की भूमिका निभाएंगे.
हालांकि अभी फिल्म का शूटिंग शेड्यूल फाइनल नहीं हुआ है. अभी सभी कलाकार दूसरी फिल्मों में व्यस्त हैं. बताया जाता है कि यह फिल्म उत्तर प्रदेश की बैकग्राउंड पर आधारित होगी.