Ab Bolega India!

फिल्म मोहनजो दारो के ट्रेलर पर बोले आशुतोष गोवारिकर

Ashutosh-Gowariker

फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर फिल्म मोहनजो दारो के ट्रेलर की ऑनलाइन हो रही आलोचना से ज्यादा परेशान नहीं हैं और उनका कहना है कि व्यक्ति को आलोचना का स्वागत करना चाहिए.प्रशंसकों ने सिंधु घाटी सभ्यता का चित्रण करने के लिए इस्तेमाल की गई वीएफएक्स तकनीक को लेकर ट्रेलर पर सवाल उठाए हैं. 

52 वर्षीय निर्देशक चाहते हैं कि लोग धैर्य रखें और रितिक रोशन और पूजा हेगड़े की मुख्य भूमिका वाली फिल्म देखने के बाद ही राय जाहिर करें.ट्रेलर पर आलोचना से निपटने के बारे में पूछे जाने पर गोवारिकर ने बताया, हम इसका स्वागत करते हैं. जब अमित जी (अमिताभ बच्चन) अपने करियर के अच्छे दौर में थे ‘अलाप’ नाम की एक फिल्म आयी थी और पोस्टर में उनका चेहरा काव्यात्मक लग रहा था.

मैं इसे नहीं चुनूंगा क्योंकि मैंने ‘डॉन’, त्रिशूल में उन्हें देखकर आनंद लिया है.उन्होंने बताया, एक ट्रेलर में हमारी अपनी छवि या प्रतिक्रिया होती है. एक ट्रेलर में, आप एक कहानी चित्रित करने का प्रयास करते हैं. कुछ तत्व आपको चकित करते हैं लेकिन आप धैर्य रखें और फिल्म देखने के बाद अपनी राय बनाएं. मुझे लगता है कि ‘अलाप’ एक बेहतरीन फिल्म है और अमितजी महान हैं.इस फिल्म की कहानी ईसा से 2016 साल पहले की है और प्राचीन शहर मोहनजो दारो पर आधारित है.

 

Exit mobile version