आशा भोंसले हिंदी फिल्म जगत की मशहूर पार्श्व गायिका हैं. वह फिल्म इंडस्ट्री में आशा ताई के नाम से भी जानी जातीं हैं. आशा भोंसले का जन्म 8 सितंबर 1933 को महाराष्ट्र के सांगली में हुआ. इनके पिता दीनानाथ मंगेशकर प्रसिद्ध गायक एवं नायक थे. उनकी एक बड़ी बहन हैं-लता मंगेशकर-जोकि हिंदी सिनेमा स्वर कोकिला के नाम से जानी जातीं हैं. आशा भोसले ने लगभग 16 हजार गाने गाये हैं और इनकी आवाज़ के प्रशंसक पूरी दुनिया में फैले हुए हैं.
हिंदी के अलावा उन्होंने मराठी, बंगाली, गुजराती, पंजाबी, भोजपुरी, तमिल, मलयालम, अंग्रेजी और रूसी भाषा के भी अनेक गीत गाए हैं. इन्होंने शास्त्रीय संगीत, गजल और पॉप संगीत हर क्षेत्र में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा है. उमराव जान और इजाजत दो ऐसी फिल्में हैं जिनके बिना आशा के करियर की चर्चा अधूरी रह जाती है. खय्याम के संगीत निर्देशन में उमराव जान के लिए आशा ने कमाल के गीत गाए.
दिल चीज क्या है, इन आंखों की मस्ती, ये क्या जगह है दोस्तों और जुस्तजु जिसकी थी, फिल्म संगीत की अनमोल धरोहर हैं. भले ही उम्र 83 साल हो गई हो, लेकिन सुरों की मलिका आशा भोसले का कहना है कि काम को अलविदा कहने की उनकी कोई योजना नहीं है और अभी भी वह किसी शार्क की मानिंद’ पूरे दमखम के साथ से तैर रही हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मैं एक शार्क की तरह हूं. मैं कभी रूक नहीं सकती. कुछ लोग मुझे निरंतर काम करते रहने वाली कहते हैं.