फिल्म ‘हॉफ गर्लफ्रेंड’ की शूटिंग बुधवार को नई दिल्ली में शुरू हो गई.इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं.यह फिल्म चेतन भगत के उपन्यास पर आधारित है जिसमें एक बिहारी लड़का उस लड़की का दिल जीतने की जुगत में रहता है जिससे वह प्यार करता है.
इस फिल्म के निर्माताओं में से एक भगत ने ट्विटर पर फिल्म के मुहूर्त वाली तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘अंतत: इस कहानी ने मूर्त रूप ले लिया. हॉफ गर्लफ्रेंड की शूटिंग शुरू हो गई.’’ फिल्म में अर्जुन कपूर एक बास्केटबाल खिलाड़ी की भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने की उम्मीद है.