कथिततौर पर हथियार रखने और उसके इस्तेमाल के मामले में अभिनेता सलमान खान को निचली अदालत से बरी किए जाने के फैसले को चुनौती देने वाली राजस्थान सरकार की याचिका पर सुनवाई छह जुलाई से शुरू होगी. सत्र न्यायालय के न्यायाधीश भगवान दास अग्रवाल की ओर से सात मार्च को नोटिस जारी होने के बाद अभिनेता के वकील आज अदालत के समक्ष पेश हुए और वकालतनामा दाखिल किया. न्या
न्यायाधीश ने दस्तावेज स्वीकार करते हुए मामले को छह जुलाई को सुनवाई के लिए सूचिबद्ध किया. गौरतलब है कि निचली अदालत ने लाइसेंस की अवधि समाप्त होने बाद भी कथिततौर पर हथियार रखने और उसके इस्तेमाल के मामले में अभिनेता सलमान खान को बरी कर दिया था.राज्य सरकार ने निचली अदालत के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका सात मार्च को सत्र अदालत में दाखिल की थी. जिसके बाद सत्र अदालत ने अभिनेता को नोटिस जारी किया है.