अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की फिल्म परी पर पाकिस्तान ने लगाया बैन

पाकिस्तान में अनुष्का शर्मा की फिल्म परी बैन कर दी गई। पाक मीडिया के मुताबकि, वहां के सेंसर बोर्ड ने कहा है कि इसकी स्क्रिप्ट और डायलॉग इस्लामिक मान्यताओं के खिलाफ हैं। वहीं, विराट कोहली ने फिल्म को लेकर अनुष्का की जमकर तारीफ की। उन्होंने ट्वीट किया कि परी, मेरी पत्नी (अनुष्का) का अब तक का सबसे बेहतरीन काम है।

बता दें कि हॉरर फिल्म परी  देश के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।पाक मीडिया के मुताबिक, वहां के फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स सेंसर बोर्ड के फैसले से सहमत हैं। फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन के चेयरमैन चौधरी एजाज कामरा ने कहा कोई भी फिल्म जो हमारे कल्चर और इस्लामिक इतिहास के खिलाफ हो, उसे बैन कर देना चाहिए।

पाक मीडिया ने सेंसर बोर्ड के सूत्रों के हवाले से यह भी लिखा है कि फिल्म में कुरान की आयतों को हिंदू मंत्रों के साथ मिलाया गया है। इसमें कुरान की आयतों को काले जादू के लिए इस्तेमाल करते हुए मुस्लिमों को नकारात्मक तरीके से पेश किया गया है।विराट ने ट्वीट किया बीती रात फिल्म परी देखी। यह मेरी पत्नी का अब तक का सबसे बेहतरीन काम है।

मेरी देखी अब तक की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक। काफी डर लगा, लेकिन अनुष्का शर्मा तुम पर फख्र है।फिल्म परी का डायरेक्शन प्रोसित रॉय ने किया। फिल्म को अनुष्का के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स और क्रियार्ज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है।एनएच-10 और फिल्लौरी के बाद बतौर प्रोड्यूसर अनुष्का की यह तीसरी फिल्म है।

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *