अनुष्का शर्मा अपनी अगली फिल्म में शाहरुख खान के साथ रोमांस करती हुई नजर आएंगी और उनकी कहना है कि फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली कर रहे हैं जो बेहतरीन प्रेम कहानियों के लिए जाने जाते हैं.हालांकि अनुष्का ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरआत प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से शाहरुख खान के साथ ही की थी.
लेकिन 28 वर्षीय अभिनेत्री इसे बेहतरीन रोमांटिक फिल्म नहीं मानती हैं.बाद में उनकी जोड़ी दिवंगत फिल्मकार यश चोपड़ा की फिल्म ‘जब तक है जान’ में नजर आईं थी लेकिन फिल्म की कहानी मुख्य रूप से इन दोनों पर केंद्रित नहीं थी.
अनुष्का ने कहा, ‘मैं हमेशा से शाहरुख के साथ एक रोमांटिक फिल्म करना चाहती थी. ‘रब ने बना दी जोड़ी’ पूरी तरह से रोमांटिक फिल्म नहीं थी. इम्तियाज की फिल्म आकर्षक, आनंदमय और रोमांटिक है.