अनुष्का ने करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की शूटिंग शुरू की

anuska-sharma

अनुष्का शर्मा ने करण जौहर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म में अनुष्का के साथ ‘बॉम्बे वेलवेट’ में काम कर चुके अभिनेता रणबीर कपूर और अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन भी नजर आएंगे. 27 वर्षीय अदाकारा ने ट्विटर पर फिल्म की शूटिंग शुरू होने की घोषणा की और अपने प्रशंसकों से दुआएं मांगी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आज हम लंदन में ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की शूटिंग शुरू कर रहे हैं. रोमांचित महसूस कर रही हूं. दुआ कीजिए.’’ तीन साल के बाद जौहर इस फिल्म से निर्देशन की कमान संभालने जा रहे हैं.

इससे पहले उन्होंने 2012 में वरूण धवन-आलिया भट्ट अभिनीत ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का निर्देशन किया था. रणबीर और अनुष्का के साथ ऐर्या पहली बार परदे पर नजर आएंगी. रोचक है कि जौहर रणबीर और अनुष्का के साथ ‘बॉम्बे वेलवेट’ में अदाकार के तौर पर नजर आए थे. यह फिल्म अगले साल दिवाली पर रिलीज हो सकती है और अजय देवगन के निर्देशन वाली ‘शिवाय’ से इसका मुकाबला हो सकता है.

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …