सोनू निगम के खिलाफ एक और मामला

sonu-nigam

राधे मां संबंधित अपने ट्वीट को लेकर गायक सोनू निगम के खिलाफ एक और शिकायत मिली है। राधे के खिलाफ यहां एक दहेज प्रताड़ना संबंधी शिकायत पर जांच चल रही हैं। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि निगम के खिलाफ पहले ही दो लिखित शिकायतें आ चुकी हैं- एक समतानगर से और अन्य सकीनाका से। इनमें पुलिस से एक वर्ग के लोगों की कथित धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए निगम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया गया है।

डीसीपी (डिटेक्शन-आई) एम. दहिकर ने बताया कि कुछ दिन पहले राधे मां के संबंध में निगम के ट्वीट को लेकर पुलिस को एक अन्य अर्जी मिली है। कल आजाद मैदान पुलिस थाना में निगम के खिलाफ वकील अटल दुबे ने एक अर्जी दाखिल की।

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …