सोनम कपूर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अपील की है.सोनम चाहती हैं की केजरीवाल पर बनी फिल्म को वो देखें. दरअसल, आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री बने केजरीवाल पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘An insignificant man’ बनाई गयी है.इसे टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन किया गया जाएगा. सोनम ने सीएम केजरीवाल से फिल्म देखने की अपील की है.
पर हो सकता है सोनम की इच्छा अभी पूरी न हो पाए, क्योंकि केजरीवाल इन दिनों पंजाब हैं.आपको बता दें सोनम कपूर हाल ही में एक स्टोर लॉन्च पर दिल्ली पहुंची थीं. यहां उन्होंने कहा, ‘सीएम केजरीवाल सर ने इससे पहले मेरी फिल्म ‘नीरजा’ देखी थी.दिल्ली में इस फिल्म को टैक्स फ्री भी किया था.
मैं चाहती हूं कि केजरीवाल सर फिल्म ‘An insignificant man’ भी जरूर देखें. मैं उनसे गुजारिश करती हूं कि वो इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म की स्क्रीनिंग भी करें’.साथ ही सोमन ने सीएम केजरीवाल के अलावा अपने फैन्स से भी इस फिल्म को देखने की गुजारिश की है. इसे लेकर सोनम ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट भी किया है.