अमिताभ बच्चन ने कुमार विश्वास को कॉपीराइट एक्ट की याद दिलाई। दूसरी ओर, दावा किया जा रहा है कि अमिताभ की लीगल टीम ने कुमार को नोटिस भेजकर पूछा है कि इस कविता को गाकर आपने कितने पैसे कमाए, इसकी जानकारी दें। कुमार ने भी बुधवार को अमिताभ को रिट्वीट करते हुए लिखा-इसके लिए सिर्फ लोगों से प्रशंसा मिली, लेकिन सर बताना चाहता हूं कि बाबूजी को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाया वीडियो डिलीट कर रहा हूं।
इससे कमाए 32 रुपए भी आपको भेज रहा हूं।इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के मिले-जुले रिएक्शन सामने आए हैं। ज्यादातर ने अमिताभ के फैसले को गलत ठहराया। वहीं, वीडियो के लिए कुमार की जमकर तारीफ की। दरअसल, कुमार ने पिछले दिनों हरिवंश राय बच्चन की कविता नीड़ का निर्माण को आवाज देकर एक वीडियो तैयार किया था। इसे यूट्यूब पर अपलोड करने के साथ ही उन्होंने 8 जुलाई को ट्विटर अकाउंट से शेयर भी किया था।
बता दें कि कुमार तर्पण नाम से यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करते हैं। यहां वीडियो के साथ लिखा गया नीड़ का निर्माण फिर-फिर अंधकार से प्रकाश और ध्वंस से पुनर्निर्माण की यात्रा ही मनुष्य को अहम् ब्रह्मास्मि, अशरफ़-उल-मख़लूक़ात और आई एम द डिवाइन फ्लेम बनाती है। आशा-दृष्टि के महाकवि हरिवंश राय बच्चन इस यात्रा का महामन्त्र बताते हैं।