यश चोपड़ा की 83वीं जयंती पर फ़िल्मी हस्तियों ने याद किया

amitabh-bachchan-700new_1

फिल्मी हस्तियों ने रविवार को जाने-माने फिल्मकार यश चोपड़ा को उनकी 83वीं जयंती पर याद किया। यश चोपड़ा का जन्म 1932 में लाहौर में हुआ था। अमिताभ ने चोपड़ा की ‘दीवार’, ‘कभी-कभी’, ‘त्रिशूल’, ‘काला पत्थर’, ‘सिलसिला’, ‘मोहब्बतें’, ‘वीर जारा’ और ‘बंटी और बबली’ जैसी कई फिल्मों में काम किया था। अभिनेता ने अपने ट्विटर पेज पर चोपड़ा के साथ की अपनी कई श्वेत श्याम (Black and White) तस्वीरें साझा कीं।

उन्होंने तस्वीरों के साथ लिखा, ‘यश जी की जयंती..यश चोपड़ा और उनके साथ बिताए गए शानदार पल।’ चोपड़ा की अधिकांश फिल्मों के गानों को अपनी सुरीली आवाज से गाने वाली स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने कहा कि उन्होंने फिल्मकार को हमेशा अपना बड़ा भाई माना था।उन्होंने कहा, ‘आज यश चोपड़ा की जयंती है, वह मेरे बड़े भाई की तरह थे। वह एक प्रसिद्ध निर्देशक और निर्माता थे लेकिन उससे कहीं बढ़कर एक शानदार इंसान थे।’ आज इस खास दिन पर यश चोपड़ा के बड़े बेटे आदित्य ने फिल्म निर्देशक के तौर पर वापसी करने की घोषणा की। वह सात साल बाद ‘बेफ्रिके- दोज हू डेयर टू लव’ नाम की फिल्म का निर्देशन करेंगे।

यश चोपड़ा के छोटे बेटे और यशराज फिल्म्स की अंतरराष्ट्रीय शाखा ‘वाईआरएफ इंटरटेनमेंट’ के प्रमुख उदय ने ट्विटर पर लिखा, ‘जन्मदिन मुबाकर डैड। और खुशी हो रही है कि मेरे बड़े भाई ने आज अपनी फिल्म की घोषणा की है।’ यश चोपड़ा ने सहायक निर्देशक के तौर पर अपने बड़े भाई बी आर चोपड़ा के साथ काम कर अपने करियर की शुरुआत की थी और 1959 में अपनी पहली फिल्म ‘धूल का फूल’ का निर्देशन किया था।

फिल्मकार करण जौहर ने चोपड़ा को अपना ‘पसंदीदा फिल्मकार’ और ‘पिता जैसा’ बताया।उन्होंने ट्वीट किया, ‘जन्मदिन मुबारक यश अंकल..आपने सपनों को जैसे संजोया वैसे कोई नहीं कर सकता।’ फिल्मकार के साथ ‘वीर जारा’ में काम करने वाली अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने लिखा, ‘यश अंकल को उनकी जयंती पर याद कर रही हूं। उन्होंने हमेशा मुझे मेरे जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी थीं।

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …