ऑल इज वेल की पूरी टीम यानि अभिषेक बच्चन, असिन थोट्टूमकल, ऋषि कपूर, सुप्रिया पाठक और डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया। ये सभी स्टार्स ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में कार पर सवार होकर पहुंचे। इवेंट के दौरान असिन ऑफ व्हाइट ड्रेस में दिखीं। वहीं, अभिषेक ब्लैक एंड ग्रे सूट में नजर आए।इवेंट के दौरान जब ऋषि कपूर से पूछा गया कि इस फिल्म में क्या नया दर्शकों को परोसा जाएगा। इसपर उन्होंने बताया कि “यह मॉर्डन श्रवण कुमार की कहानी है, जिसमें मेरे बेटे का रोल अभिषेक बच्चन प्ले कर रहे हैं।
मैंने श्री अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मों में काम किया है। उनके सुपुत्र के साथ स्क्रीन शेयर कर मुझे बेहद अच्छा लगा।” दूसरी ओर अभिषेक बच्चन भी ऋषि कपूर की तारीफ करते हुए दिखे। उन्होंने कहा- “बचपन से ही मैं डेड (अमिताभ बच्चन) के बाद चिंटू अंकल (ऋषि कपूर) का फैन हूं।”बता दें, कॉमेडी से भरी फिल्म ‘ऑल इज वेल’ फैमिली रोड ट्रिप पर बेस्ड है। जिसमें ऋषि कपूर और सुप्रिया पाठक के बेटे का किरदार अभिषेक बच्चन निभाएंगे। अभिषेक की लव-इंट्रेस्ट होंगी असिन थोट्टूमकल।फिल्म 21 अगस्त को रिलीज होगी।