अक्षय कुमार ने जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक जाकर जवानों से मुलाकात की और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के फ्रंटियर मुख्यालय में शहीद जवान गुरनाम सिंह, जितेंद्र कुमार और सुशील कुमार के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की. जवानों से मिलने पहुंचे अक्षय के पडांल में पहुंचते ही भारत माता की जय के नारे गूंजने लगे और जवान तिंरगा लहराने लगे. बीएसएफ की जय घोष भी हुई.
अक्षय ने जवानों को रीयल हीरो बताते हुए उनसे बातचीत की. इस दौरान जवान भी काफी उत्साहित दिखे. साथ ही अक्षय, बीएसएफ के एक स्कूल में बच्चों से भी मिले. अपने पंसदीदा कलाकर अक्षय कुमार से मिलने काफी संख्या में जवान पहुंचे थे.
अक्षय ने कईयों के साथ सेल्फी और कई जवानों के साथ फोटो भी खिंचवाई. इस दौरान जवान काफी खुश दिखे. अक्षय कुमार ने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए शहीद गुरनाम के परिवार से साथ हुई बातचीत को भी साझा किया. अक्षय ने संवाददाताओं से कहा, मैं यहां उन्हें यह बताने आया हूं कि पूरे देश को इन पर गर्व है और हम सभी इनके साथ मजबूती से खड़े हैं.
स्थानीय बीएसएफ स्कूल के बच्चों से बातचीत के अलावा उन्होंने पलोरा में बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर मुख्यालय का भी दौरा किया. अक्षय कुमार बॉलीवुड फिल्मों में देश की रक्षा के लिए बलिदान होने वाले कई किरदार निभा चुके हैं.