Ab Bolega India!

अब्बास मस्तान की फिल्म में काम करेंगेअभिनेता अक्षय कुमार

Akshay-Kumar

अब्बास मस्तान अपनी फिल्म अजनबी के अभिनेता अक्षय कुमार के साथ एक बार फिर काम करने की योजना बना रहे हैं. अब्बास मस्तान की वजह से ही आज अक्षय को खिलाड़ी कुमार के नाम से पहचाना जाता है. इस निर्देशक जोड़ी ने ही 1992 में आई फिल्म खिलाड़ी में 49 वर्षीय अभिनेता का निर्देशन किया था.

इसके बाद इन्होंने अजनबी और एतराज में एकसाथ काम किया, दोनों ही फिल्मों ने अच्छी कमाई की थी. निर्देशक जोड़ी ने कहा हमने एकसाथ तीन फिल्में की हैं और सभी एक दूसरे से अलग थी. हम एक साथ काम करने की योजना बना रहे हैं. हम इसपर काम भी कर रहे हैं.

इन दिनों दोनों ही निर्देशक अपनी आने वाली फिल्म मशीन को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस फिल्म से अब्बास के बेटे मुस्तफा बतौर अभिनेता बालीवुड में अपना पहला कदम रखेंगे. इस फिल्म पर विशेष ध्यान देने के सवाल पर दोनों ने कहा कि हम जब भी फिल्म बनाते हैं तो उस पर ध्यान देते हैं और मेहनत करते हैं, जो हमने इस फिल्म में भी की है.

फिल्म की शूटिंग पूरी हो चूकी है और बाकी काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम अगले साल इसकी अच्छी रिलीज की उम्मीद कर रहे हैं. हम उसे बड़े स्तर लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं. इस रोमांटिक थिल्रर फिल्म में कियारा अडवाणी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.

Exit mobile version