अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि वह इस बात से हैरान हैं कि कुछ लोग ऐसे समय में पाकिस्तानी कलाकारों पर पाबंदी पर बहस कर रहे हैं जबकि सीमा पर आतंकी हमले में हमारे जवान शहीद हुए हैं.49 वर्षीय अक्षय ने फेसबुक पर एक वीडियो डाला है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के लक्षित हमलों पर उठाये जा रहे सवालों की भी आलोचना की.
उन्होंने वीडियो के साथ लिखा पिछले कुछ दिन से मेरे दिमाग में कुछ चीजें चल रहीं हैं और मुझे यह कहना था. किसी को दुखी करने का इरादा नहीं है.अक्षय ने वीडियो में कहा मैं आज एक सेलिब्रिटी के रूप में आपसे नही बोल रहा हूं. मैं एक सैनिक के बेटे के रूप में आपसे बात कर रहा हूं. पिछले कुछ दिन से मैं देख रहा हूं और पढ़ रहा हूं कि लोग बहस कर रहे हैं.
कुछ लोग सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रहे हैं, कुछ कलाकारों पर पाबंदी की मांग कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों को डर है कि जंग हो सकती है.
उन्होंने कहा अरे शर्म करो. ये बहस बाद में हो सकती है. पहले तो यह सोचना चाहिए कि लोग सीमा पर अपनी जान दे चुके हैं. हमले में 19 जवान शहीद हो गये और बारामूला में 24 साल का नितिन यादव शहीद हो गया.
अक्षय ने कहा कि इस समय पाकिस्तानी कलाकारों पर पाबंदी के बारे में बात करने के बजाय उन परिवारों के बारे में सोचना चाहिए जिन्होंने सीमा पर अपनों को खो दिया और जिन्हें इन बहस से कोई लेनादेना नहीं है.उन्होंने कहा क्या उनके परिवारों को या हजारों जवानों के परिवारों को इस बात की चिंता है कि कोई फिल्म रिलीज होगी या नहीं? किसी कलाकार पर पाबंदी लगाई जाएगी या नहीं? नहीं. उन्हें अपने भविष्य की चिंता है.