अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र में सूखा पीड़ितों की मदद के लिए 50 लाख रुपए दिए हैं.इससे पहले भी उन्होंने महाराष्ट्र में आत्महत्या करने वाले 180 किसान परिवारों के लिए 90 लाख रुपए की मदद की थी.महाराष्ट्र के कई गांव में भयंकर सूखे की मार झेल रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर अक्षय कुमार पीडि़त लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं.
उन्होंने सूखे से निपटने के लिए 50 लाख रुपए दान में दिए हैं. इस राशि का इस्तेमाल सरकार सूखा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे काम के लिए करेगी.यह पहली बार नहीं है जब अक्षय ने अपने हाथ खोले हैं. इससे पहले भी महाराष्ट्र में आत्महत्या करने वाले 180 किसान परिवारों के लिए उन्होंने 90 लाख रुपए की मदद की थी.
सीएम फडणवीस ने मदद के लिए अक्षय की तारीफ भी की है. बता दें कि महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भयानक सूखा पड़ा है. पानी की बहुत ज्यादा किल्लत हो रही है. पीने और जरूरी कामों के लिए भी पानी मुहैय्या नहीं हो पा रहा है. लोग पानी के लिए मीलों पैदल चल रहे हैं और घंटों पानी के लिए लाइन लगा रहे है.