अजय देवगन 2 अप्रैल को 49 साल के हो चुके हैं। उन्होंने अपना ये बर्थडे फैमिली के साथ पेरिस में सेलिब्रेट किया। हाल ही में अजय ने अपने इंस्टाग्राम पर लोकेशन से फैमिली फोटो शेयर किए। जिसमें वे पत्नी काजोल, बेटी न्यासा, बेटे युग के साथ नजर आ रहे हैं।
खास बात यह है कि इस दौरान पेरिस में उनके ऑनस्क्रीन बेटा-बेटी यानी वत्सल सेठ और इशिता दत्ता भी साथ में मौजूद थे। बता दें, वत्सल ने जहां टार्जन द वंडर कार में उनके ऑनस्क्रीन बेटे का रोल प्ले किया था तो वहीं इशिता ने दृश्यम में बेटी की रोल निभाया।
इंस्टाग्राम पर शेयर हुईं फोटोज में अजय बेटे युग थोड़े सेड नजर आ रहे थे।वहीं दूसरी फोटो में जब उन्हें पेरेंट्स ने टॉफी दिला दीं तो वे चॉकलेट्स के साथ पोज देते हुए काफी खुश दिखे।रविवार रात काजोल और अजय बच्चों के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे।
पेरिस रवाना होने से पहले इन्हें मीडिया के कैमरों में कैद किया गया था।बता दें, वत्सल सेठ और इशिता, अजय की फैमिली के काफी करीब हैं। इस कपल की सीक्रेट शादी के दौरान भी इंडस्ट्री से सिर्फ देवगन फैमिली ही शामिल हुई थी।
अजय के 49वे बर्थडे के मौके पर कई स्टार्स ने उन्हें बधाई दीं।रितेश देशमुख, विवेक ओबरॉय से लेकर बोमन ईरानी ने उन्हें ट्विटर के जरिए बेस्ट विशेज भेजी।बता दें, अजय की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘Raid’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है।