फिल्म सरबजीत की शूटिंग के दौरान सेट पर रोने लगीं ऐश्वर्या

aishwarya-rai-bachhan

ऐश्वर्या राय बच्चन पाकिस्तान में बंदी बनाए गए सरबजीत सिंह की बायोपिक में व्यस्त हैं। वे उनकी बहन का किरदार निभा रही हैं।इस दौरान जब सेट पर उन्होंने एक डायलॉग पढ़ा तो भावुक हो गईं। उनकी आंखों से आंसू आ गए और सेट से वापस चली गईं। ऐश्वर्या सरबजीत की कहानी को पढ़ते समय उतनी, भावुक नहीं हुईं, जितनी फिल्म को शूट करते समय हो रही हैं।

बाद में वह वापस आईं और एक ही टेक में सीन को फिल्माया। उनके इस परफेक्शन को देखते हुए सेट पर मौजूद सभी लोगों ने तालियों से उनका हौसला बढ़ाया।ऐश्वर्या फिल्म में अपनी भूमिका को संवेदनशील मान रही हैं। इसलिए वे इस किरदार में परफेक्शन लाने के लिए कई बार स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं।

फिल्म में सरबजीत के परिवार का दुख दिखाया गया है। ऐश्वर्या मुंबई के पास इसकी शूटिंग कर रही हैं।गौरतलब है कि उनका गेटअप फिल्म में इतना अलग है कि स्थानीय लोग उन्हें पहचान भी नहीं पाते। जब वे पहली बार सेट पर पहुंचीं तो सैकड़ों लोगों की भीड़ सेट पर जुट गई थी।

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *