अब भंसाली की मां पर फिल्म बनाएगी करणी सेना, नाम होगा लीला की लीला

करणी सेना अब फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की मां पर फिल्म बनाएगी। करणी सेना के चित्तौड़गढ़ के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट गोविंद सिंह खनगरोत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिल्म प्रोड्यूस करने का एलान किया। उन्होंने कहा कि फिल्म नाम लीला की लीला होगा। अगले 15 दिनों में शुभ मुहुर्त देखकर फिल्म की शूटिंग की तारीख तय की जाएगी।

खनगरोत ने बताया कि फिल्म की शूटिंग राजस्थान में होगी। इसके लिए स्क्रिप्ट तैयार की जा रही है। फिल्म को अरविंद व्यास डायरेक्ट करेंगे।खनगरोत ने कहा कि भंसाली ने हमारी मां पद्मावती की बेइज्जती की है, लेकिन हम पक्का करेंगे की उन्हें हमारी बनाई फिल्म देखकर गर्व महसूस हो।हमारा देश सभी को अभिव्यक्ति की आजादी देता है और हम यह तय करेंगे की आजादी का पूरा इस्तेमाल हो।

यूपी में ऑल इंडिया ब्रजमंडल क्षत्रिय राजपूत महासभा के वाइस प्रेसिडेंट दिवाकर सिंह ने एलान किया कि जो भी शख्स संजय लीला भंसाली का सिर कलम करके लाएगा उसे 51 लाख रुपए इनाम दिया जाएगा।सिंह ने कहा कि वो उन नेताओं को भी सबक सिखाना चाहते हैं जो फिल्म का विरोध नहीं कर रहे हैं।फिल्म 25 जनवरी (गुरुवार) को कड़ी सुरक्षा के बीच रिलीज की गई थी।

पहले दिन करीब 10 लाख लोगों ने चार हजार स्क्रीन्स पर यह फिल्म देखी।गुड़गांव में बुधवार को एक स्कूल बस पर पथराव की घटना के बाद सरकारें भी सतर्क रहीं।हिंसा की धमकियों की बावजूद जिन लोगों ने थियेटर में जाकर फिल्म देखी। उनके मुताबिक- फिल्म में कुछ भी गलत नहीं है।

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने पहले ही साफ कर दिया था कि पद्मावत राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में रिलीज नहीं की जाएगी। करणी सेना जैसे राजपूत और कुछ दूसरे संगठन फिल्म का विरोध कर रहे हैं।बिहार, यूपी, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में फिल्म के विरोध के दौरान हिंसा भी हुई। केंद्र ने साफ कर दिया था लॉ एंड ऑर्डर का जिम्मा राज्य सरकारों का है।

सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म को 25 जनवरी को रिलीज करने का आदेश दिया था।राजस्थान में करणी सेना, बीजेपी लीडर्स और हिंदूवादी संगठनों ने इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। राजपूत करणी सेना का मानना है कि ​इस फिल्म में रानी पद्मिनी और अलाउद्दीन खिलजी के बीच सीन फिल्माए जाने से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची। फिल्म में रानी पद्मावती को घूमर डांस करते दिखाया गया है। जबकि राजपूत राजघरानों में रानियां घूमर नहीं करती थीं।

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *