कपिल शर्मा जल्द ही अपने शो द कपिल शर्मा शो के साथ टीवी पर वापसी करने वाले हैं. इस बात की पुष्टि खुद चैनल ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान की है. रिपोर्ट के अनुसार सोनी एंटरटेंनमेंट टेलीविजन के कार्यकारी उपाध्यक्ष और बिजनेस हेड दानिश खान ने बताया है कि कपिल जल्द ही टीवी पर वापसी करने वाले हैं.
बता दें, इसी साल अगस्त में कपिल की तबीयत को देखते हुए चैनल ने शो को कुछ हफ्तों के लिए बंद करने का फैसला लिया था, क्योंकि उस दौरीन कपिल अपने स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. कई बार उनकी हालत को देखते हुए शूट को कैंसिल भी किया गया, जिससे स्टार्स को बिना शूटिंग किए ही वापिस जाना पड़ा. उस वक्त चैनल की ओर से कहा गया था कि काफी समय से कपिल की सेहत ठीक नहीं है, जिस वजह से वह शो शूट नहीं कर पा रहे हैं.
खैर, कपिल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म फिरंगी के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. कपिल के साथ इसमें दृश्यम में नजर आ चुकीं इशिता दत्ता भी मुख्य भूमिका में हैं. कपिल खुद इस फिल्म के निर्माता हैं. फिल्म का निर्देशन राजीव धींगरा ने किया है. फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होगी. हालांकि कपिल के फैंस को लग रहा है, कपिल की फिल्म को कम समय मिलेगा, क्योंकि अगले सप्ताह ही 1 दिसंबर को पद्मावती थिएटर में आ जाएगी.