Ab Bolega India!

फिल्म ऐ दिल है मुश्किल का ट्रेलर रिलीज

ae-dil-hai-mushkil-movie-po

फिल्म ऐ दिल है मुश्किल का का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है.फिल्म के टीजर के आने के बाद से सभी को इसके ट्रलेर का इन्तजार था. जितना सोचा था उससे कई ज्यादा आपको ये ट्रेलर पसंद आएगा.इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय बच्चन और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान हैं.

फिल्म के टीजर के बाद अनुष्का, फवाद और रणबीर के कनेक्शन को लेकर जो कन्फ्यूजन हो रही थी वो इस ट्रेलर में कुछ हद तक साफ हो गई है, जैसे कि रणबीर और अनुष्का दोस्त हैं.

लेकिन ट्रेलर का आखिरी सीन फिर एक सवाल छोड़ता है कि आखिर वो दोनों शादी तक कैसे पहुंचते हैं जब रणबीर ऐश्वर्या से प्यार करता है. टीजर की तरह ट्रेलर में रणबीर और ऐशवर्या के कुछ रोमांटिक सीन्स हैं. ऐश्वर्या, अनुष्का, फवाद, रणबीर सभी की परफॉर्मेंस बेहतरीन है.

Exit mobile version