अभिनेत्री शोभना कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं।अभिनेत्री शोभना ने इसकी घोषणा सोशल मीडिया पर की।अपने फेसबुक पेज पर, अभिनेत्री ने लिखा जब दुनिया जादुई रूप से सो रही है! मैंने सावधानी बरतने के बावजूद पाया कि मैं ओमाइक्रोन पॉजिटिव हूं।
मेरे लक्षण जोड़ों में दर्द, ठंड लगना और गले में खराश थे, जिसकी वजह से गले में थोड़ा दर्द था। यह सिर्फ पहले दिन हुआ! अब हर दिन मेरे लक्षण बहुत कम हो रहे हैं।मुझे खुशी है कि मैंने अपने दोनों टीके लिए क्योंकि मेरा मानना है कि यह बीमारी को 85 प्रतिशत तक बढ़ने से रोकता है।मैं अन्य सभी से भी टीका लेने का आग्रह करती हूं।
अगर आपने पहले नहीं लिया है तो आप अब ले सकते है। मैं आशा और प्रार्थना करती हूं कि ये वेरिएंट इस महामारी का अंत साबित हो।तमिल और तेलुगु फिल्म उद्योगों की कम से कम सात हस्तियों ने घोषणा की है कि वे नए साल की शुरूआत के बाद से कोरोना संक्रमित हैं। इनमें अभिनेता महेश बाबू, विष्णु विशाल, तृषा, शेरिन, संगीत निर्देशक थमन, निर्देशक प्रियदर्शन और अभिनेता सत्यराज शामिल हैं।