अभिनेत्री संजना सांघी 11 फरवरी को रिलीज होने वाली आगामी शॉर्ट फिल्म उल्झे हुए में नजर आएंगी।फिल्म में अभय वर्मा भी हैं। यह एक प्रेम कहानी है, जो एक अंतर्मुखी ²श्य कलाकार रसिका के इर्द-गिर्द घूमती है।
फिल्म के बारे में बात करते हुए, निर्देशक सतीश राज कासिरेड्डी ने कहा कि उल्जे हुए एक ऐसी प्रेम कहानी है, जिसे दर्शक अपने साथ जोड़ सकेंगे और संजो कर रख सकेंगे। लघु फिल्म अत्यधिक विश्वसनीय कलाकारों द्वारा बनाई गई है।फिल्म का प्रीमियर अमेजन मिनी टीवी पर होगा।