अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी हुई कोरोना संक्रमित

ऐक्‍ट्रेस कैटरीना कैफ कोरोना संक्रमित हो गई हैं. ऐक्‍ट्रेस ने इसकी जानकारी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर शेयर करके दी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि, जो भी उनके संपर्क में आए हैं वो अपना तत्काल टेस्ट कराएं.कैटरीना ने लिखा मेरा कोविड-19 टेस्‍ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. खुद को आइसोलेट कर लिया है.

फिलहाल होम क्वारंटीन में हूं. मैं सभी प्रोटेकॉल्स का पालन कर रही हूं. साथ ही डॉक्टर्स की सलाह मान रही हूं. मैं सभी से आग्रह कर रही हूं, जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वो अपना तत्काल कोरोना टेस्ट कराएं. आप सभी के साथ और प्यार के लिए शुक्रिया. आप सभी अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें.

इससे एक दिन पहले कैटरीना के रूमर्ड बॉयफ्रेंड विकी कौशल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये इसकी जानकारी दी थी. विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके लिखा सभी तरह के बचाव और ख्याल के बाद भी बदकिस्मती से मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं.

सभी जरूरी प्रोटोकॉल्स का मैं पालन कर रहा हूं और फिलहाल होम क्वारंटीन में हूं. इसके साथ ही डॉक्टर्स की सलाह के अनुसार बताई गई दवाइयां ले रहा हूं. मैं उन सभी लोगों से गुजारिश करता हूं, जो मेरे संपर्क में आए हैं कि अपना कोरोना टेस्ट कराएं. आप सभी ख्याल रखें और सुरक्षित रहें.

बता दें, बॉलीवुड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते दिन ही अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव आए थे. उनके कोरोना संक्रमित होने के बाद ही आज खबर आई की वे अस्पताल में भर्ती हैं. गोविंदा, विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. इसके साथ ही आलिया भट्ट भी कोरोना संक्रमित हो गई थी और वे होम क्वारंटीन में हैं.

इससे पहले रणबीर कपूर और कार्तिक आर्यन भी कोरोना संक्रमित हुए थे, अब दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. बॉलीवुड में अब तक कई एक्टर्स कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. ज्यादातर एक्टर घर पर ही होम क्वारंटीन हैं और सभी जरूरी गाइडलाइन्स का पालन कर रहे हैं.

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *