अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपने ब्रदर-इन-लॉ कुणाल खेमू के 38वें जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर साझा की है।इस तस्वीर में अभिनेत्री करीना अपने पति सैफ, बेटे तैमूर, ब्रदर-इन-लॉ कुणाल, ननद सोहा और उनकी बेटी इनाया संग एक पुल में हॉट पिंक बिकिनी में नजर आ रही हैं।
तस्वीर को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा है हैप्पी बर्थडे.ब्रदर इन लॉ। मैं वादा करती हूं कि हम जल्दी इस तस्वीर को एक बार फिर से रीक्रिएट करेंगे।इसी साल 21 फरवरी को करीना और सैफ ने अपनी जिंदगी में अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया।
करीना और सैफ ने 16 अक्टूबर, 2012 में शादी की थी और 20 दिसंबर, 2016 में वह पहली बार मां बनीं।फिल्मों की बात करें, तो करीना आने वाले समय में आमिर खान के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगी।