बॉलीवुड के एक्शन स्टार विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर 2 17 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है।विद्युत ने ट्विटर किया और फिल्म का एक नया पोस्टर भी साझा किया। नए लुक के साथ, अभिनेता ने लिखा कि खुदा हाफिज चैप्टर2 अग्निपरीक्षा में समीर और नरगिस की अग्निपरीक्षा देखें। फिल्म 17 जून, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
खुदा हाफिज चैप्टर 2 एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है और 2020 की फिल्म खुदा हाफिज का सीक्वल है। यह फिल्म फारुक कबीर द्वारा लिखित और निर्देशित है और पैनोरमा स्टूडियो के बैनर तले कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक, स्नेहा बिमल पारेख और राम मीरचंदानी द्वारा निर्मित है।इसमें शिवालिका ओबेरॉय भी हैं।