नकारात्मक किरदार निभाना चाहते है अभिनेता सूरज पंचोली

खलनायक की भूमिका निभाने के लिए सूरज पंचोली उत्सुक हैं। वह एक ऐसा नकारात्मक किरदार निभाना चाह रहे हैं, जो पूरी तरह से ग्रे शेड्स और टकराव व संघर्ष से परिपूर्ण हो। सूरज ने आईएएनएस से कहा अब तक मैंने केवल ड्रामा, एक्शन और एक डांस फिल्म का ही अनुभव लिया है।

मैं एक नकारात्मक किरदार निभाना चाहता हूं, जो काफी स्तरित, ग्रे शेड्स और संघर्ष से भरा हुआ हो। एक अभिनेता के रूप में इस तरह के किरदार को निभाने का अनुभव अपने आप में ही मजेदार होगा। इसके अलावा यह काफी कुछ प्रदर्शन करने का एक मौका भी प्रदान करेगा।

सूरज की नवीनतम फिल्म टाइम टू डांस पिछले हफ्ते रिलीज हुई है और वह वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म हवा सिंह की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म दिग्गज बॉक्सर कैप्टन हवा सिंह की बायोपिक है, जिन्होंने 1966 और 1970 में लगातार संस्करणों में हैवीवेट वर्ग में एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक जीता था।

वह 1961 से 1972 तक लगातार 11 बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप के विजेता भी रहे।हवा सिंह जुनैद वासी द्वारा लिखित और प्रकाश नांबियार द्वारा निर्देशित है। फिल्म के पहले पोस्टर का अनावरण सलमान खान ने पिछले साल फरवरी में सोशल मीडिया पर किया था।सूरज ने कहा अभी, मेरी ड्रीम फिल्म हवा सिंह होगी और मेरा पूरा ध्यान उस फिल्म पर है।

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *