अभिनेता रणवीर शौरी हुए कोरोना पॉजिटिव

जाने-माने फिल्म अभिनेता रणवीर शौरी कोरोना संक्रमित निकले हैं। उन्होंने खुद ट्विटर पर ये जानकारी दी है। उन्होंने आज सुबह tweet किया है कि मैं कोविड 19 पॉजिटिव पाया गया हूं. मैं क्वारंटीन में हूं। एक्टर के ट्वीट के बाद उनके फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

रणवीर शौरी कुछ वक्त पहले मशहूर फिल्म अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन के बयान पर विवादित टिप्पणी की वजह से काफी चर्चा में थे। दरअसल रणवीर शौरी ने कहा था कि जो लोग बॉलीवुड के गोबर के बचाव में उतरे हैं या तो वो गेटकीपर हैं या फिर किसी की चाटुकारिता में लगे हैं।

अगर आपको किसी का बोलना पसंद नहीं आता है तो आप भी अपनी अभिव्यक्ति की आजादी का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर चुपचाप उनके समर्थन में लग जाइए। क्या आपको समझ में नहीं आ रहा है ये सारा क्या खेल चल रहा है।

दरअसल जया बच्चन ने संसद में कहा था कि बॉलीवुड वाले वैसे लोग जिन्होंने यहां आकर अपना नाम बनाया वो ही इसे अब गटर कह रहे हैं, ये लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं। जया बच्चन ने ये बयान उन लोगों के लिए दिया था, जिन्होंने कहा था बॉलीवुड के 90 प्रतिशत लोग ड्रग्स में लिप्त हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामलों में बीते एक हफ्ते से बढ़ोतेरी देखी जा रही है।इसको लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों को एहतियात बरतने की अपील की है। खासतौर से मास्क पहनने और उचित दूरी का पालन करने जैसे निर्देशों का सख्ती से पालन करें।

ठाकरे ने कहा कि अगर लोग सावधानी नहीं बरतेंगे तो फिर लॉकडाउन भी लगाना पड़ सकता है। ऐसे में या तो या तो निर्देशों को मानें या लॉकडाउन के लिए तैयार रहें।महाराष्ट्र में बीते सात दिनों से लगातार 3,000 से ज्यादा नए मामले आ रहे हैं, जो बीते हफ्ते काफी नीचे चले गए थे।

इसको लेकर मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि राज्य के लोगों को इसका फैसला करना है कि वे लॉकडाउन चाहते हैं या कुछ पाबंदी के साथ मुक्त तरीके से रहना चाहते हैं। मास्क पहनें और भीड़-भाड़ करने से बचें, नहीं को हमें फिर से लॉकडाउन का सामना करना पड़ेगा।

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *