अभिनेता इरफान खान की मां सईदा बेगम का शनिवार को को निधन हो गया. वह 80 साल की थी.हालांकि कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के कारण इरफान अपनी मां की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो सके.
रिपोर्ट के मुताबिक, इरफान ने वीडियो कॉल के जरिए मां के अंतिम दर्शन किए. परिवार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि वे लंबे समय से बीमार थीं. परिवारजनों ने अंतिम विदाई देकर उन्हें यहां सुपुर्दे खाक किया.
बता दें कि अभिनेता इरफान खान भी लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. 2017 जून में इरफान इलाज कराने के लिए विदेश चले गए थे. इरफान ने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि वह बीमार हैं.
इलाज करा कर लौटने के बाद उन्होंने अपनी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग पूरी की थी. वह अपनी तबीयत की जानकारी फैंस को सोशल मीडिया के जरिए देते रहते हैं.