बॉबी देओल जल्द बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ उनके भाई सनी देओल ने भी काम किया है। जिन लोगों को इस जोड़ी के बड़े पर्दे पर वापसी का इंतजार है उन्हें बता दें कि यह फिल्म आठ सितंबर को रिलीज होने वाली है। पोस्टर बॉय नाम से आ रही इस फिल्म को श्रेयस तलपड़े ने डायरेक्ट किया है।
इस फिल्म में श्रेयस ने केवल पर्दे के पीछे ही नहीं पर्दे पर भी काम किया है।बॉबी देओल को इससे पहले आपने फिल्म यमला पगला दीवाना-2 में देखा था। इस फिल्म में उनके साथ भाई सनी देओल के साथ-साथ उनके पिता धर्मेंद्र भी थे। इस फिल्म के अलावा यह फैमिली फिल्म अपने में भी साथ नजर आ चुकी है।
वहीं सनी देओल को पोस्टर बॉय से पहले आपने घायल वंस अगेन में देखा था।बता दें कि, बॉबी ने बरसात, सोल्जर, बादल आशिक जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। बॉबी के करीबियों का कहना है कि यह फिल्म बॉबी को फिर एक बार बॉलीवुड में एक नया मुकाम दिलाएगी। अब एक बार दोबारा इंडस्ट्री पर छा जाने की तैयारी में लगे बॉबी ने पहली बार बतौर चाइल्ड एक्टर कैमरा फेस किया था।
वह साल 1977 में आई फिल्म धर्म वीर में नजर आए थे। इसके बाद साल 1995 में उन्होंने ट्विंकल खन्ना के साथ फिल्म बरसात के जरिए बतौर हीरो अपनी शुरुआत की थी। इस फिल्म में बॉबी बादल के किरदार में थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बॉबी को चोट आई थी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए लंदन जाना पड़ा था।
इस फिल्म के लिए बॉबी को बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद साल 1997 में बॉबी गुप्त फिल्म में नजर आए थे।राजीव राय के डायरेक्शन नें बनी ये सस्पेंस थ्रिलर की काफी तारीफ हुई थी। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।