कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल का हुआ निधन

कोरोना वायरस से संक्रमित हुए एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन हो गया. 52 वर्षीय बिक्रमजीत सेना से रिटायर थे और साल 2003 में मनोरंजन जगत में सक्रिय थे. उन्होंने तमाम सुपरहिट फिल्मों और टीवी शोज में काम किया. बिक्रमजीत के निधन की खबर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की है.

अशोक पंडित ने अपने ट्वीट में लिखा आज सुबह कोविड के चलते हुई एक्टर-मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर कंवरपाल ने बहुत सी फिल्मों और टीवी शोज में सपोर्टिंग रोल्स किए हैं.

उनके परिवार और नजदीकी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं. अशोक के ट्वीट पर ढेरों फैन्स ने भी बिक्रमजीत को सांत्वनाएं दी हैं.बीते दिनों ही बिक्रमजीतडिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स में काम करते नजर आए थे.

हिमाचल प्रदेश के रहने वाले बिक्रमजीत ने कई दिग्गज सितारों के साथ स्क्रीन साझा की थी. उनके निधन के बाद फैंस में शोक की लहर है. टीवी शोज की बात करें तो बिक्रमजीत ने 24, सियासत, दिल ही तो है, दिया और बाती हम व नमक हराम जैसे शोज में काम किया था.

बात करें बड़े पर्दे की तो बिक्रमजीत मर्डर 2, डेंजरस इश्क, हे बेबी, शौर्य, आरक्षण, जंजीर, हाईजैक, रॉकेट सिंह, जब तक है जान और द गाजी अटैक जैसी फिल्मों में काम किया था. बता दें कि एक्टिंग की दुनिया में काम करना बिक्रमजीत का सपना था इसीलिए सेना में नौकरी करने के बाद वह सीधे फिल्म और टीवी जगत में आ गए थे.

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *