अभिनेता अक्षय कुमार ने जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले की गुरेज घाटी में नियंत्रण रेखा के साथ सुदूर तुलैल इलाके का दौरा किया।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अभिनेता दोपहर करीब 12 बजे हेलीकॉप्टर से तुलैल के नीरू गांव पहुंचे।
उनका नीरू गांव में सेना और बीएसएफ के जवानों से संवाद करने का कार्यक्रम है।सूत्रों ने कहा कि वह दूरदराज के इलाकों में स्थानीय लोगों से भी बातचीत करेंगे, जो इन गांवों में भारी बर्फबारी और अत्यधिक दुर्गमता जैसी कठिनाइयों का सामना करते हैं।