अभिनेता आमिर खान ने क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें शांत स्वभाव वाला और एक सच्चा इंसान बताया है। वह उनके साथ टीवी पर एक दिवाली स्पेशल शो में नजर आएंगे।आमिर ने शो के एक प्रोमो के साथ ट्वीट किया विराट के साथ बात करना कितना मजेदार है। वह बेहद शांत स्वभाव वाले और सच्चे इंसान हैं और कितने बेहतरीन डांसर हैं।
प्रोमो में आमिर विराट और शो के मेजबान अपारशक्ति खुराना के साथ पंजाबी लोक नृत्य भांगड़ा करते देखे जा सकते हैं।अपारशक्ति ने दोनों की मेजबानी करने के अनुभव को बेहतरीन बताया।आमिर और अपारशक्ति साल 2016 की खेल पर आधारित फिल्म दंगल में साथ काम कर चुके हैं।