अभिनेता अर्जुन रामपाल महानायक अमिताभ बच्चन को भगवान मानते हैं.अर्जुन रामपाल ने अमिताभ बच्चन के साथ वर्ष 2002 में प्रदर्शित फिल्म आंखे में काम किया था. आंखे का सीक्वल आंखे 2 बनाया जा रहा है. आंखे 2 में अर्जुन फिर से अमिताभ के साथ काम करने जा रहे हैं. अर्जुन रामपाल ने कहा मुझे पता था कि फिल्म का सीक्वल जरूर बनेगा क्योंकि उसी हिसाब से पहले पार्ट का अंत हुआ था.
इन 14 सालों में हम लोग भी काफी आगे बढ़े हैं. टेक्नॉलोजी में भी कई बदलाव आए हैं. अच्छी कहानी है और मैं खुश हूं.अर्जुन रामपाल ने कहा फिल्म में मेरा और अमिताभ बच्चन साहब का वही किरदार है जो पहले था. मैं ब्लाइंड अर्जुन का काम ही कर रहा हूं. इस बार कुछ नए किरदार भी होंगे. अनिल कपूर, अरशद वारसी आदि. मैं काफी उत्साहित हूं.
अमिताभ बच्चन तो भगवान हैं. वो बहुत ही प्रेरणा देने वाले इंसान हैं. मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं. उनके साथ काम करने का अलग ही अनुभव होता है. अनिल कपूर के साथ कभी काम नहीं किया है. ये पहली बार है, जब हम दोनों साथ काम करेंगे. अनिल कपूर की भी एनर्जी कमाल की है. अरशद को मैं कई साल से जानता हूं, उम्दा एक्टर हैं.