सैफ अली खान और करीना कपूर के घर स्पेशल पार्टी ऑर्गनाइज की गई। इस पार्टी में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बने सलमान खान। पार्टी की कुछ फोटोज करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की। इन फोटोज में सलमान, बेबो, अमृता, सैफ, करिश्मा परफेक्ट पोज देते दिखाई दे रहे हैं। इन सब के साथ सलमान की कथित गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर भी पार्टी में शामिल हुईं।
लूलिया-सलमान को पार्टी के बाद फोटोग्राफर्स द्वारा क्लिक किया गया।बता दें, इन दिनों सलमान खान टीवी शो ‘बिग बॉस-9’ और फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं, करीना फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ तो सैफ फिल्म ‘रंगून’ की शूटिंग कर रहे हैं।