Ab Bolega India!

अभिनेता आमिर खान और क्रिकेटर कपिलदेव को किया जायेगा 75वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित

24 अप्रैल को 75वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से अभिनेता आमिर खान और दिग्गज क्रिकेटर कपिलदेव को सम्मानित किया जाएगा. खान को उनकी फिल्म दंगल और देव को क्रिकेट के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इन दोनों के अलावा अभिनेत्री वैजंतीमाला बाली को हिन्दी सिनेमा में उनकी उपलब्धि के लिए मास्टर दीनानाथ मंगेशकर विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा. 

मास्टर दीनानाथ प्रतिष्ठान और हृदयेश आर्ट्स की तरफ से 24 अप्रैल को मुंबई के षड्मुखानंद हाल में आयोजित एक समारोह में ये पुरस्कार दिए जाएंगे. हर अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वालों को ये पुरस्कार दिए जाते हैं. हिंदी सिनेमा में बेहतरीन योगदान के लिए वैजयंतीमाला बाली को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा.

किशोर देशपांडे को सोशल सर्विस के लिए आनंदमयी पुरस्कार ,विश्वनाथ कराड को समर्पित जीवन पुरस्कार , विजया राजाध्यक्षा को साहित्य में योगदान के लिए वागविलासिनी पुरस्कार, शिक्षा के लिए डाक्टर उदय निर्गुड़कर और म्यूज़िक के लिए कौशिकी चक्रवर्ती , रंगमंच के लिए मोहन वाघ और सुनील बर्वे को मास्टर दीनानाथ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.  इस मौके पर कई बेहतरीन संगीतकार और गायक म्यूजिकल ट्रिब्यूट भी देंगे. 

Exit mobile version