अभिनेता आमिर खान को फिल्म दंगल की शूटिंग के दौरान कंधे में चोट आई है और उन्हें अगले एक हफ्ते तक बिस्तर पर आराम करने की सलाह दी गई है.हालांकि, आमिर ने अपने प्रशंसकों को भरोसा दिलाया कि वह स्वस्थ हो रहे हैं और जल्द ही फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू कर देंगे.
आमिर ने ट्वीट किया, ‘‘यह कोई बड़ी चोटी नहीं है. मेरी पीठ की मांसपेशी में खिंचाव आ गया है. एक हफ्ते का आराम और फिर में शूट पर वापस आऊंगा.’’इसके पहले आमिर के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘आमिर जब लुधियाना में एक पहलवानी के दृश्य की शूटिंग कर रहे थे तब उनके कंधे में बुरी तरह चोट लग गई.
उन्हें वहां अस्पताल ले जाया गया और उनसे कोई यात्रा नहीं करने के लिए कहा गया है.’’अभी यह साफ नहीं है कि वह दुबारा कब से शूटिंग शुरू करेंगे.प्रवक्ता ने बताया कि वह मुंबई जा रहे हैं जहां वह एक हफ्ते पूरी तरह आराम करेंगे.