Ab Bolega India!

शूटिंग के दौरान आमिर को कंधे में लगी चोट

aamir-khan

अभिनेता आमिर खान को फिल्म दंगल की शूटिंग के दौरान कंधे में चोट आई है और उन्हें अगले एक हफ्ते तक बिस्तर पर आराम करने की सलाह दी गई है.हालांकि, आमिर ने अपने प्रशंसकों को भरोसा दिलाया कि वह स्वस्थ हो रहे हैं और जल्द ही फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू कर देंगे.

आमिर ने ट्वीट किया, ‘‘यह कोई बड़ी चोटी नहीं है. मेरी पीठ की मांसपेशी में खिंचाव आ गया है. एक हफ्ते का आराम और फिर में शूट पर वापस आऊंगा.’’इसके पहले आमिर के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘आमिर जब लुधियाना में एक पहलवानी के दृश्य की शूटिंग कर रहे थे तब उनके कंधे में बुरी तरह चोट लग गई.

उन्हें वहां अस्पताल ले जाया गया और उनसे कोई यात्रा नहीं करने के लिए कहा गया है.’’अभी यह साफ नहीं है कि वह दुबारा कब से शूटिंग शुरू करेंगे.प्रवक्ता ने बताया कि वह मुंबई जा रहे हैं जहां वह एक हफ्ते पूरी तरह आराम करेंगे.

Exit mobile version