आमिर खान की फिल्म दंगल का पहला ट्रेलर रिलीज हो गया है. दंगल में आमिर हरियाणवी बोलते नजर आएंगे और साथ ही पहलवानी भी करते दिखेंगे. फिल्म में आमिर की बेटियों का किरदार सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख ने निभाया है.
आपको बता दें यह फिल्म हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने काफी विरोध के बावजूद अपनी बेटियों को रेसलिंग के क्षेत्र में उतारा. 3 मिनट का यह ट्रेलर कई बेहतरीन सीन्स और डायलॉग्स से भरा हुआ है. दंगल में आमिर 55 वर्षीय व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं.
दंगल के लिए आमिर ने कहा, ‘मैंने जब यह कहानी पढ़ी, तो यह मुझे काफी पसंद आई. इस कहानी से मैं रोया भी, हंसा भी और इसकी पटकथा काफी प्रेरक थी’. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में 55 साल के व्यक्ति के किरदार उनकी असल उम्र के काफी करीब था और इसलिए उनके भीतर थोड़ा सा डर भी था.