Ab Bolega India!

29 नवम्बर को रिलीज होगी अभिनेता रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0

सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 की रिलीज डेट रिवील हो गई है। पहले यह फिल्म 2018 में ही अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन से पहले जनवरी में रिलीज होने वाली थी। फरवरी के बाद खबर आई कि फिल्म दिवाली के पर रिलीज होगी।

लेकिन फिल्म के वीएफएक्स वर्क में देरी के कारण रिलीज डेट बार बार चेंज हो रही थी।फिल्म 2.0 प्रोड्क्शन कंपनी ने सोशल मीडिया पर रिलीज़ डेट को शेयर की है। फिल्म इस साल 29 नवंबर को रिलीज़ होगी। इसके साथ ही 23 साल बाद एक बार फिर रजनीकांत की 2 (लाइव एक्शन) फिल्में एक ही साल में रिलीज हो रही हैं।

फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज किया है। जिसमें एक बड़ी सी चील नजर आ रही है।पोस्टर में दिख रही चील से जुड़े किरदार के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। पहले रिलीज हुए पोस्टर में अक्षय कुमार, रजनीकांत और एमी जैक्सन नजर आ चुके हैं।

2.0 2018 की सबसे बड़े बजट की मूवी होने वाली है। फिल्म का बजट 450 करोड़ पहुंच चूका है। 100 करोड़ वीफक्स काम लगातार बढ़ने की वजह से जुड़ गया है।रोबोट 2.0 का वीफक्स श्रीनिवास मोहन के देखरेख में तैयार हो रहा है। श्रीनिवास मोहन ने ही बाहुबली का वीफक्स तैयार किया था।

Exit mobile version