फिल्म निर्माता करीम मोरानी की दोनो बेटियां शजा मोरानी और अभिनेत्री जोआ मोरानी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.शजा मार्च के पहले सप्ताह में श्रीलंका से लौटी थीं.
मोरानी ने बताया कि शजा में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे लेकिन उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.पारिवारिक सूत्रों के अनुसार 15 मार्च को राजस्थान से लौटी जोआ में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है.
उन्हें कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि शजा को नानावती अस्पताल में भर्ती किया गया है.दो दिन बाद शजा की फिर से जांच की जाएगी. फिलहाल परिवार के सभी लोगों और घरेलू सहायकों को पृथक रखा गया है
शजा श्रीलंका से मार्च के पहले सप्ताह में लौटी थीं और जोआ राजस्थान से 15 मार्च को लौटी हैं. निर्माता ने अभिनेता शाहरुख की रा.वन, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यूईयर जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है.
चेन्नई एक्सप्रेस के प्रोड्यूसर करीम मोरानी बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के करीबी माने जाते हैं. इतना ही नहीं बताया जाता है कि बॉलीवुड की हर बड़ी पार्टी ऑर्गनाइज करने में भी मोरानी परिवार का हाथ होता है.
करीम अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई के जुहू इलाके में रहते हैं. आपको याद दिला दें कि यह वह इलाका है जहां कई सारे बॉलीवुड सितारों के घर हैं.