Ab Bolega India!

मेरा काम मोहन तेरे गीत गाना

(यदि आप अपने विचार या राय “कृष्ण” भजनीक विनीता शर्मा जी के साथ साँझा करना चाहते है तो आप इस नंबर 93121 09394 पर कॉल करके कर सकते हैं)

तेरी ही कहानी, तेरी ही फ़साना,
मेरा काम मोहन तेरे गीत गाना

रंगीं बहरों से जी भर गया है
जग के नज़ारों से जी भर गया है
नहीं अब सुहाता हमें यह ज़माना
मेरा काम मोहन तेरे गात गाना

जब से लगी हैं तेरे साथ अखियाँ
दिन रात कहतीं हैं अब यह अखियाँ
चलो फिर से देखें वो मुखड़ा सुहाना
मेरा काम मोहन तेरे गात गाना

न पूजा न बंधन न भक्ति की शक्ति
तुझे क्या चढाउँ, है क्या मेरी हस्ती
सुदामा समझ कर गले से लगाना
मेरा काम मोहन तेरे गात गाना

ओ राधा के श्यामा ओ मीरा के मोहन
मेरे दिल की जानो प्रभु मेरे भगवन
निभाउंगा मैं भी तो तुम भी निभाना
मेरा काम मोहन तेरे गात गाना

(इस भजन के Lyrics या वीडियो पर IndiaHallaBol.com का कॉपीराइट नहीं है, IndiaHallaBol.com इसे भक्तों के लिए पब्लिश कर रहा है।)

Exit mobile version