(यदि आप अपने विचार या राय सिंगर सुनील तुसानिया जी के साथ साँझा करना चाहते है तो आप इस नंबर 9212970643 पर कॉल कर सकते हैं)
कर गए दिल पे टोना,
बांके बिहारी के नैना।
बांके के नैना, बिहारी के नैना,
कर गए दिल पे टोना, श्री बांके बिहारी के नयना ॥
इन नयनो पे सब कुछ हारा,
बांका लगे मेरा प्यार प्यारा।
बिन देखे नहीं चैना,
बांके बिहारी के नैना ॥
मोटे मोटे नैनो में भीना भीना कजरा,
प्यारा लगे तेरा फूलो का कजरा।
हो तेरी झांकी का क्या कहना,
बांके बिहारी के नयना॥
नैयन लड़े जब से बांके संग,
प्रेम प्रीती का ऐसा चढ़ा रंग।
हो मोहे बांवरा बन के रहना,
बांके बिहारी के नयना॥
(इस भजन के Lyrics या वीडियो पर IndiaHallaBol.com का कॉपीराइट नहीं है, IndiaHallaBol.com इसे भक्तों के लिए पब्लिश कर रहा है।)