आईसीसी ने महिला टी-20 में रैंकिंग की शुरुआत कर दी है। तीन बार टी-20 वर्ल्ड कप जीत चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम में पहले पायदान पर है। 46 टीमों की रैंकिंग में भारतीय महिला टीम पांचवें स्थान पर है। आईसीसी के अनुसार सदस्य देशों के बीच हुए सभी टी-20 मैचों को जून में आयोजित एशिया कप के बाद से अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिया गया है।
इस प्रणाली से सबको अपने खेल का स्तर पता चलते रहेगा।भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आईसीसी के इस कदम को सराहनीय बताया। हरमनप्रीत ने कहा मुझे भरोसा है कि रैंकिंग से ज्यादा देशों को नियमित तौर पर खेलने की प्रेरणा मिलेगी।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्ड्स ने कहा हम खेल को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित हैं। टी-20 के माध्यम से हम ऐसा करना चाहते हैं। रैंकिंग प्रकिया इसमें काफी मदद करेगी। सभी अपने खेल को सुधारने पर ध्यान लगाएंगे।