पीवी सिंधु चाइना ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं हैं। उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की बुसाना को 21-23, 21-13, 21-18 से हराया। रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने 1 घंटे 8 मिनट में मुकाबला जीत लिया।
क्वार्टर फाइनल में सिंधु का मुकाबला दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून और चीन की चेन युफेई के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा। सिंधु ने 2016 में इस खिताब को अपने नाम किया था।
उधर, मिक्स्ड डबल्स में प्रणव चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी को प्री-क्वॉर्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को डेनमार्क की माथियास क्रिस्टियनसेन और क्रिस्टीना पेडेरसन की जोड़ी ने 21-16, 21-10 से हराकर बाहर कर दिया।
पुरुष युगल के प्री-क्वार्टर फाइनल में मनु और सुमित को भी हार का सामना करना पड़ा। उन्हें चीनी ताइपे के चेन हुंग लिंग और वांग चिन लिन की जोड़ी ने केवल 24 मिनट में 21-9, 21-10 से हरा दिया। इस टूर्नामेंट के युगल वर्ग में भारत को अब तक खिताब नहीं मिला।