हाल में खबर थी कि दीपिका पादुकोण विशाल भारद्वाज की फिल्म सपना दीदी कर रही हैं। लेकिन इरफान खान के बीमार होने से ये फिल्म रुक गई और दीपिका ने साइनिंग अमाउंट भी रिटर्न कर दिया। अब सुनने में आया है कि दीपिका मेघना गुलजार के साथ एक फिल्म कर सकती है।
सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच फिल्म को लेकर बातचीत चल रही है। हालांकि अभी तक इस प्रोजेक्ट का नाम फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन कहा जा रहा है कि मेघना वेटरन एक्ट्रेस हेमा मालिनी की फिल्म सीता-गीता और श्रीदेवी की चालबाज का रीमेक बना सकती है। हो सकता है कि दीपिका इनमें से ही किसी एक फिल्म में काम करें।