पाकिस्तान का ओपनर नासिर जमशेद को स्पॉट फिक्सिंग और एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उन पर 10 साल का प्रतिबंध लगा दिया। जमशेद 48 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेल चुके हैं.
उन्होंने वनडे में तीन शतक जमाए हैं. ये तीनों ही शतक भारत के खिलाफ हैं.28 साल के नासिर जमशेद पर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दूसरे सत्र के दौरान स्पॉट फिक्सिंग और एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन के सात आरोप थे.
इसकी जांच कर रहे तीन सदस्यीय पैनल ने उन्हें सात में से पांच मामलों में दोषी पाया. उसके फैसले के आधार पर ही पीसीबी ने उन पर 10 साल का बैन लगा दिया है. वे इस दौरान ना तो क्रिकेट खेल पाएंगे और ना ही प्रशासनिक या कोचिंग की कोई भूमिका निभा सकेंगे.
जमशेद को एक साल में दूसरी बार एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन का दोषी ठहराया गया है। पिछले साल दिसंबर में जमशेद को पीएसएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में सहयोग न देने के लिए एक साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था। इस साल की शुरुआत में ही जमशेद पर लगा यह प्रतिबंध समाप्त हुआ था.
नासिर जमशेद के अलावा पांच और क्रिकेटरों पर अलग-अलग समय के लिए प्रतिबंध लगाया गया है. इनमें शाहजैब हसन, शार्जिल खान, खालिद लतीफ, मोहम्मद इरफान और मोहम्मद नवाज शामिल हैं. शाहजैब को चार साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है. इन सभी पर एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन के आरोप हैं.
नासिर जमशेद ने करियर का सबसे अच्छा प्रदर्शन भारत के खिलाफ किया. उन्होंने भारत के खिलाफ 6 वनडे खेले और इनमें 412 रन बनाए. इसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं. जमेशद ने 2012-13 में भारत दौरे पर 3 मैचों में दो शतक की मदद से 241 रन बनाए थे.