आज से इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया

भारत-इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट आज से यहां के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत पांच टेस्ट की सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले हार चुका है। ऐसे में यदि उसे सीरीज में बने रहना है तो हर हाल में यहां जीत हासिल करनी होगी। इस मैदान की बात करें तो यहां भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा।

उसने यहां छह में से दो टेस्ट हारे, तीन ड्रॉ खेले हैं। वह 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में सिर्फ एक बार ही यहां टेस्ट जीतने में सफल रहा है।इंग्लैंड और भारत ने आखिरी बार यहां 2014 में टेस्ट खेला था। वह ड्रॉ रहा था। हालांकि, तब से अब की पिच काफी अलग दिख रही है।

भारत ने तब पहली पारी 457 रन और दूसरी पारी नौ विकेट पर 391 रन बनाकर घोषित की थी, जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 496 रन बनाए थे।इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए टीम-11 की घोषणा कर दी है। मारपीट के मामले में कोर्ट से बरी हुए बेन स्टोक्स की वापसी हुई है।

स्टोक्स को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम कुरेन की जगह टीम में शामिल किया गया है। सैम बर्मिंघम के एजबेस्टन में हुए पहले मुकाबले में मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। इस लिहाज से इंग्लैंड के चयनकर्ताओं का यह फैसला हैरानी भरा कहा जा सकता है। 

भारत ने अभी अपने अंतिम एकादश की घोषणा नहीं की है। हालांकि, रिषभ पंत का टेस्ट में डेब्यू तय माना जा रहा है। वे दिनेश कार्तिक की जगह ले सकते हैं। साथ ही अगर यह पिच भी तेज गेंदबाजों की मददगार साबित हुई तो भारत इस बार छह विशेषज्ञ बल्लेबाजों के साथ उतर सकता है।

ऐसे में करुण नायर की अंतिम एकादश में वापसी की संभावना दिख रही है। पहले दो मैचों में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह नाकाम रही थी इस लिहाज से तीसरे मैच में विराट कोहली अंतिम-11 में बदलाव कर कुछ नए चेहरों को जगह दे सकते हैं। विराट को दूसरे मैच में पीठ में दर्द था।

वे चौथे दिन फील्डिंग करने भी नहीं उतरे थे। हालांकि, बल्लेबाजी की थी। कोहली की चोट ठीक नहीं हुई है तो यह भारत के लिए बड़ा झटका हो सकता है, क्योंकि वे ही एक ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंग्लैंड की परिस्थिति में रन बनाने की काबिलियत दिखाई है।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *